businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

टाटा मोटर्स का नया उप-ब्रांड "टैमो" लांच

Source : business.khaskhabar.com | Feb 02, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 tata motors launches sub brand tamo for futuristic passenger vehicles 166733नई दिल्ली। वाहन क्षेत्र की प्रमुख कंपनी टाटा मोटर्स ने गुरूवार को एक नए यात्री वाहन (पीवी) रणनीति के तहत एक नए उप-ब्रांड टैमो को लांच किया। कंपनी ने बताया कि यह उप-ब्रांड नई तकनीकों के लिए नवाचार, व्यापारिक मॉडल और भागीदारी के लिए पोषक केंद्र के रूप में काम करेगा और भविष्य के परिवहन समाधान को परिभाषित करेगा।

इस सब ब्रैंड के अंतर्गत टाटा मोटर्स पैसेंजर सेगमेंट को टारगेट करके प्रीमियम कारें बनाएगी। इससे पहले मारुति सुजुकी ने भी प्रीमियम सेगमेंट में अपनी पकड़ बनाने के लिए नेक्सा नाम से एक अलग डीलरशिप चेन लॉन्च की थी। इसे काफी सफलता मिली है और इसमें एस-क्रॉस, बालेनो और इग्निस जैसी प्रीमियम कारें बेची जाती हैं, जो मारुति सुजुकी की दूसरी डीलरशिप्स पर नहीं मिलती। हालांकि, टाटा ने TAMO के रूप में अलग डीलरशिप बनाने की घोषणा अभी नहीं की है और इसे एक अलग सब ब्रैंड के तौर पर ही पेश किया है।

टैमो द्वारा विकसित किए गए पहले उत्पाद को आनेवाले 87वें जेनेवा मोटस शो में 7 मार्च को लांच किया जाएगा। इसमें कहा गया,टैमो ब्रांड के तहत कम मात्रा में कम निवेश के साथ वैसे उत्पाद उतारे जाएंगे जिनकी तकनीक और कांसेप्ट साबित हो चुकी है। कंपनी के मुताबिक यह उप-ब्रांड वैश्विक स्टार्टअप और प्रमुख प्रौद्योगिकी कंपनियों के लिए एक खुले मंच की तरह काम करेगा, ताकि भविष्य के रोमांचक उत्पादों और सेवाओं के लिए चलन, नवाचार और समाधान तक हमारी पहुंच हो सके।

टाटा मोटर्स के बयान में प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी ग्युंटर बूशेक के हवाले से बताया गया,हमारी परिवर्तन यात्रा फ्यूटूरेडी की सफलता को हमारी सोच और हमारी व्यापारिक इकाइयों के लिए हमारी व्यापक रणनीतियां प्रदान करने की क्षमता से मापा जाएगा। तेजी से बदलते माहौल में हमारे भविष्य को सुरक्षित करने के लिए एडवांस मोबिलिटी का स्पेस हमारे लिए बेहद महत्वपूर्ण है। टैमो को लाने से बाजार के लिए एक नई पारिस्थितिकी तंत्र के रूप में हमें नई तकनीकों और मोबिलिटी अवधारणों के द्वारा साथ मिलकर भारत की नए वाहन बाजार का निर्माण करने में मदद मिलेगी। (आईएएनएस)

[@ पर्यटकों को आकर्षित करेगी यह घाटी, नेचर से जुड़ सकेंगे पर्यटक]


[@ ये हैं लोगों से 20 करोड़ से ज्यादा ठगने वाले बाप-बेटे ]


[@ आमजन से दूर है दुनिया का तीसरा बड़ा खजाना]