टाटा पावर का मुनाफा 85.1 फीसदी बढ़ा
Source : business.khaskhabar.com | Oct 30, 2018 | 

नई दिल्ली। चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में टाटा पावर के मुनाफे में 85.1 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है, जोकि 393 करोड़ रुपये रही, जबकि वित्त वर्ष 2017-18 की दूसरी तिमाही के दौरान यह 213 करोड़ रुपये थी। कंपनी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
टाटा पावर ने एक बयान में कहा कि समीक्षाधीन तिमाही में उसका राजस्व बढक़र 7,234 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह 6,610 करोड़ रुपये था।
कंपनी ने बताया कि चालू वित्त वर्ष की सितंबर में समाप्त हुई तिमाही में उसके एबिट्डा (कर, वेतन, मूल्य हास के बाद की कमाई) साल-दर-साल आधार पर 4.5 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई, जोकि 1,725 करोड़ रुपये रही।
टाटा पावर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंध निदेशक प्रवीर सिन्हा ने कहा, ‘‘हमारे सभी कारोबार में अच्छी प्रगति हुई है और हमारा परिचालन निरंतर बढिय़ा प्रदर्शन कर रहा है। हमारे विकास का एजेंडा अब नवीनीकृत ऊर्जा, रूफटॉप सोलर समाधान और रिसर्जेंट पावर प्लेटफार्म के ज्यादा मूल्य बढ़ाने वाली परिसंपत्तियों को जोडऩे पर है।’’
उन्होंने आगे कहा, ‘‘आनेवाले सालों में हमने विकास के जिन प्रमुख क्षेत्रों की पहचान की है, उसमें नवीनीकृत ऊर्जा उत्पादन, ट्रांसमिशन और वितरण है, इसके साथ ही नए मूल्य वद्र्धित कारोबार पर भी ध्यान केंद्रित किया जाएगा, जिसमें रूफटॉप सोलर, स्मार्ट मीटरिंग, होम ऑटोमेशन, ग्रामीण क्षेत्रों में माइक्रो गिर्ड और इलेक्ट्रिक वाहनों के चार्जिंग स्टेशन की स्थापना प्रमुख है।’’
(आईएएनएस)
[@ जानिए क्यों गुस्से से लाल हो गई कॉमेडियन भारती..]
[@ क्या आपकी लव लाइफ से खुशी काफूर हो चुकी है...!]
[@ क्या आपको पता है मोदी का ये Secret!]