टाटा समूह जम्मू और कश्मीर में निवेश की संभावना तलाश रही
Source : business.khaskhabar.com | Apr 18, 2019 | 

श्रीनगर। जम्मू और कश्मीर में टाटा समूह की कंपनियों द्वारा जल्द ही निवेश किए जाने की संभावना है, जिसका लक्ष्य राज्य की अर्थव्यवस्था को पुर्नजीवित करना और स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार पैदा करना है।
टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज (टीसीएस) के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और वैश्विक प्रमुख वेंगुस्वामी रामास्वामी की अगुवाई में टाटा समूह का एक प्रतिनिधिमंडल संयुक्त व्यापार सहयोग की संभावनाओं की तलाश में राज्य की तीन दिवसीय दौरे पर मंगलवार को यहां पहुंचा।
अधिकारियों ने संयुक्त व्यापार सहयोग, प्रशिक्षण और विकास कार्यक्रमों की संभावनाओं पर चर्चा करने के लिए कश्मीर चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के स्थानीय उद्योगपतियों और उद्यमियों से मुलाकात की। साथ ही उन्होंने कश्मीर विश्वविद्यालय के छात्रों को भी संबोधित किया।
रामास्वामी ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘टाटा समूह के अध्यक्ष ने उनसे कश्मीर के अलग-अलग क्षेत्रों के लोगों से मिलकर जमीनी स्तर पर राय जानने को कहा है, जिसमें कृषि, हथकरघा, केसर उत्पादक और दस्तकारी से जुड़े कारीगार भी शामिल हैं।’’
टाटा समूह की 105 से अधिक कंपनियां हैं, जिसमें 8 लाख से अधिक कर्मचारी काम करते हैं।
(आईएएनएस)
[@ वीरेंद्र सहवाग ने टीम इंडिया को बताया 2019 वर्ल्ड कप का प्रबल दावेदार]
[@ आज के दिन अमिताभ बच्चन को मिला था दूसरा जन्म]
[@ आपका तनाव संतान को दे सकता है मधुमेह ]