businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

JIO की दरें नियमों के अनुकूल: TRAI

Source : business.khaskhabar.com | Feb 02, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 terriffs of reliance jio as per law says trai 166724नई दिल्ली। भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने गुरूवार को न्यायाधिकरण को बताया कि रिलायंस जियो की दरें नियमों के मुताबिक ही हैं। सूत्रों के अनुसार ट्राई ने दूरसंचार विवाद निपटान एवं अपीलीय न्यायाधिकरण को दिए जवाब में कहा है कि जियो के दो ऑफर -वेलकम ऑफर और हैप्पी न्यू ईयर ऑफर- एक दूसरे से बिल्कुल भिन्न हैं क्योंकि दोनों ही ऑफर में दी जा रही छूट अलग-अलग हैं।

ट्राई ने अपने जवाब में यह भी बताया कि हैप्पी न्यू ऑफर की वैधता दो मार्च, 2017 तक है। यह ऑफर तीन दिसंबर, 2016 से लागू हुआ। मामले की अगली सुनवाई छह फरवरी को होगी।

इससे पहले भारती एयरटेल और आइडिया सेलुलर ने टीडीएसएटी को शिकायत की थी कि ट्राई ने जियो को अपने दूसरी कंपनियों के लिए बेहद नुकसानदेह ऑफर मार्च, 2017 तक जारी रखने की इजाजत दे दी है। (आईएएनएस)

[@ परीक्षा और इंटरव्यू में पानी हैं सफलता तो अपनाएं ये उपाय]


[@ काली मिर्च के दाने संवार देंगे आपकी किस्मत]


[@ इस पानी को पीओगे तो उतर जाएगा जहर]