businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

वीवो उप्र के नए संयंत्र में 4000 करोड़ का करेगी निवेश

Source : business.khaskhabar.com | Dec 14, 2018 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 vivo announces rs 4000 crore investment for new up plant 356667नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो ने गुरुवार को कहा कि कंपनी उत्तर प्रदेश के यमुनाएक्सप्रेसवे पर खुल रहे नए विनिर्माण संयंत्र पर चार साल की अवधि के लिए अतिरिक्त 4,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि मौजूदा 50 एकड़ के विनिर्माण सुविधा के पास 169 एकड़ भूमि अधिगृहीत की गई है, जिससे वीवो की विनिर्माण क्षमताओं को बढ़ाने में मदद मिलेगी। यह देश में इसकी जारी वृद्धि को बढ़ाएगी।

वीवो ने कहा कि इस 4,000 करोड़ रुपये के निवेश में, जमीन की कीमत नहीं शामिल है। इससे क्षेत्र में नौकरियों के अवसर भी बढ़ेंगे। वीवो कंपनी भारत में 2014 में आई।

वीवो इंडिया के ब्रांड स्ट्रेटजी डायरेक्टर निपुन मरया ने कहा, ‘‘हमारे लिए भारत प्रमुख बाजार है और आज हमने भारत में अपनी वृद्धि के अगले चरण में प्रवेश करके अपनी प्रतिबद्धता दोहराई है। हमें गर्व है कि नया संयंत्र प्रशिक्षण के अवसर व उच्च गुणवत्ता के रोजगार सृजन से आसपास के लोगों को काफी फायदा पहुंचाएगा।’’
(आईएएनएस)

[@ अब व्हाट्सएप से अपने दोस्तों पर रख सकेंगे नजर]


[@ इनफिनिक्स ने लॉन्च किया नया स्मार्टफोन, कीमत 8,000 से भी कम]


[@ स्लिम और हॉट दिखने के लिए आजमाए यह टिप्स]