businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

जब वित्तमंत्री ने एसबीआई को बताया 'बेरहम बैंक'

Source : business.khaskhabar.com | Mar 15, 2020 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 when finance minister told sbi heartless bank 434041नई दिल्ली। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण की एक ऑडियो क्लिप वायरल हुई है जिसमें वह भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) को फटकार लगाते हुए उसे 'बेरहम बैंक' बता रही हैं।

यह वाकया उस समय का है जब पिछले दिनों एसबीआई के फाइनेंशियल आउटरीज प्रोग्राम में शिरकत करने के सिलसिले में वह गुवाहाटी गई थीं। कार्यक्रम में एसबीआई के चेयरमैन रजनीश कुमार और विभिन्न बैंकों के प्रमुख भी पहुंचे थे। उसी समय की यह ऑडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हुई है।

ऑडियो क्लिप में सीतारमण चाय बगान के कामगरों को कर्ज मिलने में हो रही कठिनाई को जानकर नाराज हैं। वह कह रही हैं- " मुझे यह मत बताइए कि आप सबसे बड़ा बैंक हैं। आप बेरहम बैंक हैं। एसएलबीसीज इस तरह काम नहीं करते हैं।"
(आईएएनएस)

[@ जेनिफर एनिस्टन नहीं रखती इसमें दिलचस्पी]


[@ सजा-ए-मौत से बचने के लिए जेल में हुई प्रेग्नेंट]


[@ इन कार्यो को करने से आएगी घर में परेशानी]