बीजिंग। चीनी स्मार्टफोन निर्माता शाओमी एक ऐसे स्मार्टफोन पर काम कर रहा
है, जिसका कैमरा 108 मेगापिक्सल का होगा और यह कम्पनी द्वारा लॉन्च किए गए
सबसे सस्ते स्मार्टफोन में से एक होगा। जीएसएमएरेना की रिपोर्ट के मुताबिक
शाओमी दो फोन्स पर काम कर रहा है और इनका कोड नाम गाउगिन और गाउगिन प्रो
रखा गया है। प्रो मॉडल में 108 मेगापिक्सल का सेंसर होगा और पेस मॉडल में
64 मेगापिक्सल का सेंसर होगा।[@ बॉलीवुड में आने से पहले पेट पालने के लिए ये काम करती थी तापसी]
[@ मैंने ‘इश्क गुनाह’ के लिए ऑडिशन दिया: निकी वालिया]
[@ सेल्फ़ी का ऎसा पागलपन देख दंग रह जाएंगे...]