बीजिंग। शाओमी ने 29 मार्च को एक नए फिटनेस ट्रैकर 'एमआई 6' के लॉन्च होने की पुष्टि कर दी है। इसी दिन कंपनी के द्वारा एमआई 11 प्रो, एमआई 11 अल्ट्रा और नए एमआई मिक्स फोन की भी घोषणा की जाएगी। कंपनी ने अपने किए एक ट्वीट में कहा, "क्या आप एकदम नए हैशटैगएमआईस्मार्टबैंड6 के लिए तैयार हैं? अब एक्सरसाइज के लिए अपना नया प्लान बनाने का समय आ गया है। 29 मार्च को भारतीय समयानुसार 19:30 बजे शाओमी 2021 के नए प्रोडक्ट लॉन्च से न चूकें। एक कदम आगे रहकर इस मेगा लॉन्च के सभी प्रोडक्ट्स के बारे में जानें।"[@ संजय दत्त की जिंदगी से जुड़े वो राज जिसे नहीं जानते हैं आप]
[@ ‘लेकिन ईमानदारी से कहूं तो मैंने इसके बारे में सोचा नहीं है’]
[@ नानी ने दिया नातिन को जन्म! जानिए,कैसे हुआ ये]