मामूली उलटफेर के साथ सरसों सीड के भाव स्थिर, भरतपुर मंडी में 5711 रुपए प्रति क्विंटल बिकी
उधर, भरतपुर स्थित कृष्णा ब्रोकर्स के हरीश गोयल ने बताया कि भरतपुर मंडी में सरसों 42 फीसदी तेल कंडीशन के भाव 5711 रुपए प्रति क्विंटल रहे। पूर्व दिवस के मुकाबले सरसों सीड में मामूली तेजी देखी गई। वर्तमान में सरसों का न्यूनतम समर्थन मूल्य 5650 रुपए प्रति क्विंटल चल रहा है। लूज सरसों एमएसपी के बराबर अथवा नीचे बिक रही है। नेफैड एवं अन्य संस्थाओं ने सरसों की मुख्य खरीद मध्य प्रदेश, हरियाणा और राजस्थान से की है।
कोटा कम आने से चीनी दो रुपए प्रति किलो महंगी, कावड़ यात्रा के दौरान लोडिंग बंद होने से भी बढ़ी कीमतें
गौरतलब है कि त्योहारी सीजन के बावजूद सरकार द्वारा अगस्त माह के लिए खुली बिक्री हेतु 22 लाख टन चीनी का कोटा आबंटित किया गया है, जो गत माह की तुलना में 2 लाख टन कम है। कोटा कम आने के साथ ही पिछले दिनों ट्रक भाड़ों में भी बढ़ोतरी हो गई थी। चालू सीजन के दौरान देश में चीनी का उत्पादन 320 लाख टन के लगभग होने की संभावना व्यक्त की गई है। जबकि इसकी खपत 270 लाख टन की उम्मीद है। इस बीच चीनी उद्योग सरकार से चीनी का समर्थन मूल्य 3100 से बढ़ाकर 4200 रुपए प्रति क्विंटल किए जाने की मांग काफी समय से करता आ रहा है।
सरसों की कीमतों में मामूली गिरावट, सीड में 50 रुपए की नरमी
कृष्णा मार्केटिंग के मोहन झालानी ने बताया कि कंपनी राजस्थान में अपने डीलर नेटवर्क का शीघ्र ही विस्तार करेगी। कंपनी एडिबल ऑयल के अलावा फाइन फूड्स तथा नारियल तेल का भी उत्पादन कर रही है। वर्ष 1995 में प्रारंभ हुई यह कंपनी गुड हैल्थ एवं क्वालिटी फूड प्रॉडक्ट्स का निर्माण करने के लिए वचनबद्ध है।