2024 में लॉन्च हुए इन स्टार्टअप कंपनियों के आईपीओ ने निवेशकों को किया मालामाल
जिंका लॉजिस्टिक्स सॉल्यूशंस लिमिटेड का आईपीओ नवंबर में आया था। इस आईपीओ का प्राइस बैंड 259 रुपये से लेकर 273 रुपये प्रति शेयर था। इसका पब्लिक इश्यू का साइज 1,114 करोड़ रुपये था। यह पब्लिक इश्यू नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर 280 रुपये में लिस्ट हुआ था। यह शेयर 19 दिसंबर को 498 रुपये पर बंद हुआ था। अब तक यह शेयर निवेशकों को 82 प्रतिशत का रिटर्न दे चुका है।