अफगानिस्तान पहुंचा 40 मिलियन डॉलर का सहायता पैकेज
Source : business.khaskhabar.com | Jan 16, 2023 | 

काबुल | मानवीय सहायता के रूप में 40 मिलियन डॉलर का एक पैकेज अफगानिस्तान को दिया गया है और काबुल के एक वाणिज्यिक बैंक में जमा किया गया है। समाचार एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक, देश के केंद्रीय बैंक दा अफगानिस्तान बैंक (डीएबी) ने रविवार को एक बयान में कहा कि नकद सहायता शनिवार को पहुंची और डीएबी, सहायता की सराहना करते हुए अफगानिस्तान में बैंकिंग क्षेत्र को मजबूत करने वाले किसी भी समर्थन का स्वागत करेगा।
पिछले महीने दो सहायता पैकेज अफगानिस्तान पहुंचे, जिनमें से प्रत्येक में 40 मिलियन अमेरिकी डॉलर नकद थे, जो अफगानिस्तान पहुंचे और देश के वाणिज्यिक बैंकों में से एक में जमा किए गए।(आईएएनएस)
[@ संबंध बनाते बुजुर्ग की मौत,सर्जरी से किया अलग ]
[@ घर के कई वास्तु दोष दूर करती है तुलसी ]
[@ घर का डॉक्टर एलोवीरा]