पैनकार्ड क्लब की 24 संपत्तियों की नीलामी 9 मई को : सेबी
Source : business.khaskhabar.com | Apr 10, 2018 | 

मुंबई। भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने कहा कि पैनकार्ड क्लब और उसके पूर्व चेयरमैन व प्रबंध निदेशक सुधीर मोरवेकर की 24 संपत्तियां नौ मई को नीलाम की जाएंगी। इन संपत्तियों की नीलामी से निवेशकों के 7,000 करोड़ रुपये से अधिक धन की वसूली की जाएगी।
सेबी की ओर से सोमवार को जारी नोटिस के अनुसार, विनियामक ने 2,000 करोड़ रुपये से अधिक के आरक्षित मूल्य पर भारतीय स्टेट बैंक कैपिटल मार्केट को नीलामी में शामिल किया है।
विनियामक की ओर से फरवरी 2016 में जारी एक सर्कुलर के मुताबिक, पैनकार्ड क्लब को 2016 में सेबी के निर्देशों का अनुपालन करने और निवेशकों से अवैध संग्राहक निवेश स्कीम (सीआईएस) के तहत ली गई 7,000 करोड़ रुपये से अधिक की रकम लौटाने में विफल पाया गया था।
(आईएएनएस)
[@ B. Special: राजकपूर की अवाज बन गए थे सुरों के उस्ताद मुकेश]
[@ सुनील दत्त के कारण मिला बॉलीवुड को मशहूर कॉमेडियन जॉनी लीवर]
[@ इन 4 बातों से आती हैं गरीबी, भूलकर भी नहीं करे ये काम]