लखनऊ । उत्तर प्रदेश में इस साल अप्रैल माह से शुरू हुई खरीद में राज्य
सरकार ने कुल 1288461 किसानों से 56.25 लाख मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई
है। चार साल में राज्य सरकार 33 लाख से अधिक किसानों से 162.71 लाख
मीट्रिक टन गेहूं की खरीद कर चुकी है। किसानों को 10019.56 करोड़ रुपये का
भुगतान किया गया है, जो अखिलेश सरकार के वर्ष 2016-17 में 7.97 लाख मीट्रिक
टन खरीद के मुकाबले लगभग 8 गुना ज्यादा है। राज्य सरकार के आंकड़ों के
मुताबिक, रबी विपणन वर्ष 2017-18 में 800646 किसानों से 36.99 लाख मीट्रिक
टन गेहूं की खरीद की गई। 2018-19 में 52.92 लाख मीट्रिक टन गेहूं खरीदकर
11,27195 किसानों को भुगतान किया। 2019-20 में 37.04 लाख मीट्रिक टन और
2020-21 में 35.76 लाख मीट्रिक टन गेहूं खरीद की गई। वहीं सपा सरकार में
वर्ष 2015-16 में 403141 किसानों से 22.67 लाख मीट्रिक टन गेहूं खरीदा गया।
2016-17 में केवल 7.97 लाख मीट्रिक टन गेहूं खरीद की गई। 2013-14 में सबसे
कम केवल 6.83 लाख मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई।[@ खूब खाइए हरी सब्जियां घटेगा मोतियाबिंद का खतरा]
[@ शाहरूख खान ने बताई ‘किंग आॅफ रोमांस’ बनने की पूरी कहानी]
[@ झील के पानी में हाथ डालते ही उठने लगी आग की लपटे!]