businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बजट को 10 में से 8 अंक : कैट

Source : business.khaskhabar.com | Feb 01, 2022 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 8 out of 10 for finance minister nirmala sitharaman budget  cait 504518नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज वित्तिय वर्ष 2022-23 का आम बजट पेश किया। इस बजट को कॉन्फेडरेशन ऑफ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने एक व्यापक और प्रगतिशील बजट दस्तावेज बताया, वहीं बजट को 10 में से 8 अंक भी दिए हैं।

कैट के अनुसार, 5 लाख करोड़ रुपये के साथ ईसीजीएल योजना के विस्तार, पीएलआई योजना को विभिन्न क्षेत्रों से जोड़ने सहित कई नई घोषणाओं से न केवल छोटी विनिर्माण इकाइयों को लाभ होगा, बल्कि व्यापारिक क्षेत्र का भी लाभ होगा, क्योंकि विनिर्माण सामान और उपभोग योग्य आय में वृद्धि से अर्थव्यवस्था को लाभ पहुंचेगा और व्यापार क्षेत्र में वित्तीय तरलता बढ़ने की बड़ी संभावनाएं मौजूद रहेंगी।

कैट के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल ने कहा कि, वर्तमान हालातों में बजट के जरिये अर्थव्यवस्था को स्थिर रखने का प्रयास किया गया है। वहीं हमें खेद है कि जीएसटी कर ढांचे के सरलीकरण और युक्तिकरण के संबंध में कुछ भी ठोस घोषणा नहीं की गई है, जो एक बाजार-एक कर के सिद्धांत के विपरीत है और व्यापारियों के लिए उन्हें आयकर के सम्बंधित कॉर्पोरेट क्षेत्र को बराबर रखने की भी कोई घोषणा नहीं की गई है।

"युवाओं में बढ़ते उत्साह को देखते हुए डिजिटल करेंसी और क्रिप्टो मुद्रा को इस बजट में प्राथमिकता पर लिया गया है, साथ ही 2 लाख आंगनबाड़ी और डिजिटल बैंकिंग का डिजिटलीकरण ग्रामीण क्षेत्रों को बेहतर तरीके से जोड़ेगा तथा उनके जरिये बाजार में पैसा आने की संभावनाएं बढ़ेंगी।" (आईएएनएस)

[@ Pics: एलियंस से संबंध, 13 बच्चों को दिया जन्म]


[@ हॉलीवुड अभिनेत्री के लिए प्रेरणा बनी प्रियंका, जाने कैसे]


[@ नानी ने दिया नातिन को जन्म! जानिए,कैसे हुआ ये]