एबीबी को भारतीय रेल से 115 करोड़ रुपये का ठेका
Source : business.khaskhabar.com | Oct 18, 2018 | 

बेंगलुरू। स्वीडन-स्विटजरलैंड की इलेक्ट्रिकल उपकरण निर्माता एबीबी ने भारतीय रेल से ट्रांसफार्मरों की आपूर्ति के लिए 115 करोड़ रुपये का ठेका हासिल किया है।
एबीबी ने एक बयान में कहा कि यह ठेका डीजल लोकोमोटिव वक्र्स, वाराणसी से मिला है।
इन ट्रांसफार्मस का निर्माण डब्ल्यूएपी-7 टाइप इलेक्ट्रिक इंजनों के लिए किया जाएगा, जिसकी क्षमता 6,000 हार्सपॉवर की होती है तथा यह 24 कोचों को 140 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से खींच सकता है।
एबीबी ने कहा, ‘‘रेल के प्रति हमारी प्रतिबद्धता के तहत हमारी प्रौद्योगिकी हमें परिवहन के इस महत्वपूर्ण साधन को चौबीस घंटे भरोसेमंद और गुणवत्तापूर्ण बिजली प्रदान करने में सक्षम बनाती है।’’
(आईएएनएस)
[@ अब व्हाट्सएप से अपने दोस्तों पर रख सकेंगे नजर]
[@ यहां उलटा स्वस्तिक बनाओ और मुंहमांगी मुराद पाओ
]
[@ पत्नी को नींद न आए,नींद पूरी न हो तो समझो]