businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

अडानी एंटरप्राइजेज ने तीसरी तिमाही में 820 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया,

Source : business.khaskhabar.com | Feb 15, 2023 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 adani enterprises made a net profit of rs 820 crore in the third quarter 543587
नई दिल्ली। अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड (एईएल) ने मंगलवार को दिसंबर 2022 को समाप्त तिमाही में 820 करोड़ रुपये का समेकित शुद्ध लाभ दर्ज किया, जबकि एक साल पहले उसे 11.63 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। कंपनी का राजस्व 42 प्रतिशत बढ़कर 26,000 करोड़ रुपये से अधिक हो गया, जबकि एबिट्डा साल-दर-साल दोगुना होकर 1,968 करोड़ रुपये हो गया।
अडानी समूह के अध्यक्ष गौतम अदानी ने कहा, हमारी मौलिक ताकत मेगा-स्केल इंफ्रास्ट्रक्च र परियोजना निष्पादन क्षमताओं, संगठनात्मक विकास और दुनिया में सर्वश्रेष्ठ के बराबर असाधारण ओ एंड एम प्रबंधन कौशल में निहित है। आशाजनक परिणामों के कारण मंगलवार को इंट्रा-डे ट्रेड में स्टॉक 6 प्रतिशत से अधिक चढ़ गया। बीएसई पर स्टॉक करीब 2 फीसदी बढ़कर 1,750 रुपये पर बंद हुआ।

वित्तीय वर्ष 2023 तीसरी तिमाही में एईएल का शुद्ध स्टैंडअलोन लाभ वित्तीय वर्ष 2022 तीसरी तिमाही में 36.46 करोड़ रुपये के नुकसान की तुलना में 269.71 करोड़ रुपये था। एईएल का एबिट्डा 101 फीसदी बढ़कर 1,968 करोड़ रुपये रहा। नौ महीने के वित्त वर्ष 2023 के लिए अडानी एंटरप्राइजेज के सूचीबद्ध पोर्टफोलियो का ईबीआईटीडीए 57 प्रतिशत वाई-ओ-वाई बढ़कर 40,269 करोड़ रुपये हो गया। इसके कोर इंफ्रास्ट्रक्च र एबिटडा ने साल-दर-साल 46 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 32,617 करोड़ रुपए (पोर्टफोलियो का 81 फीसदी) दर्ज किया।
अडानी एंटरप्राइजेज के मौजूदा व्यवसायों और एफएमसीजी ने 45 प्रतिशत वाई-ओ-वाई की ईबीआईटीडीए वृद्धि दर्ज की, जो 4,833 करोड़ रुपये (पोर्टफोलियो का 12 प्रतिशत) थी। इसके सीमेंट कारोबार ने तिमाही-दर-तिमाही आधार पर मजबूत रिकवरी दर्ज की है, लागत अनुकूलन और परिचालन तालमेल के कारण मार्जिन में सुधार हुआ है। एईएल का ईबीआईटीडीए प्रति टन सितंबर 2022 तिमाही में 340 रुपये प्रति टन से बढ़कर दिसंबर 2022 तिमाही में 829 रुपये प्रति टन हो गया।
--आईएएनएस

[@ इस मंदिर में लक्ष्मी माता के आठ रूप]


[@ वास्तु : इस रंग की कुर्सी पर बैठें, नहीं आएगी धन की कमी]


[@ संबंध बनाते बुजुर्ग की मौत,सर्जरी से किया अलग ]