businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

अदाणी ग्रुप ने डेटा सेंटर स्थापित करने के लिए नई सहायक कंपनी बनाई

Source : business.khaskhabar.com | Feb 07, 2022 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 adani group forms new subsidiary to set up data centers 505031नई दिल्ली । अदाणी समूह ने मुंबई में डेटा सेंटर स्थापित करने के लिए एक नई सहायक कंपनी को शामिल किया है। कथित तौर पर यह आधा दर्जन शहरों में से एक है, जिसे समूह ने शुरू में डेटा केंद्र स्थापित करने के लिए पहचान की है।

फाइलिंग ने कहा गया है, .. हम सूचित करना चाहते हैं कि अदाणीकोनेक्स प्राइवेट लिमिटेड एजकोनेक्स यूरोप बीवी के साथ कंपनी के संयुक्त उद्यम ने 4 फरवरी को मुंबई डेटा सेंटर लिमिटेड (एमडीसीएल) नामक एक पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी को शामिल किया है ..।

कहा गया है कि नई शाखा डेटा केंद्रों, सूचना प्रौद्योगिकी, सूचना प्रौद्योगिकी सक्षम सेवाओं (आईटीईएस), क्लाउड के विकास, संचालन, रखरखाव, सौदा करने, उससे संबंधित सेवाएं प्रदान करने और भूमि अधिग्रहण और विकास सहित इसके बुनियादी ढांचे के विकास से जुड़ी गतिविधियों को शुरू करने के लिए व्यवसाय करेगी। (आईएएनएस)


[@ अखरोट है सेहत के लिए फायदेमंद]


[@ IPL में ऐसा करने वाले 5वें गेंदबाज बने जसप्रीत बुमराह, देखें...]


[@ अक्षय कुमार को ट्विंकल खन्ना इस बात का देती थी ताना]