अदाणी समूह ने कट्टापुल्ली पत्तन में 97 फीसदी हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया
Source : business.khaskhabar.com | Jun 29, 2018 | 

नई दिल्ली। अदाणी पोट्र्स ने गुरुवार को चेन्नई के पास स्थित कट्टापुल्ली पत्तन के डेवलपर और ऑपरेटर, मरीन इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपर प्राइवेट लिमिटेड (एमआईडीपीएल) में 97 फीसदी हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया।
भारत के सबसे बड़े पोर्ट डेवलपर और अदाणी समूह का अंग अदाणी पोट्र्स ने कहा कि उसने हिस्सेदारी का अधिग्र्रहण करने के लिए लार्सन एंड टुब्रो (एल एंड टी) और एमआईडीपीएल के साथ हिस्सेदारी खरीद को पूरा किया।
अदाणी पोट्र्स और स्पेशल इकॉनोमिक जोन लिमिटेड के सीईओ करण अदाणी ने कहा कि तमिलनाडु सरकार और वाणिज्य मंत्रालय ने इस अधिग्रहण को रिकॉर्ड समय में मंजूरी प्रदान की और उनकी कंपनी कट्टापुल्ली पत्तन को दक्षिण भारत के सबसे बड़ा पत्तन बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।
उन्होंने कहा, ‘‘हम पत्तन के कार्गो में विविधता लाने के लिए अपना निर्माण कार्य शुरू करने जा रहे हैं और 40 एमएमटी की नई क्षमता का विकास तीन साल में पूरा करेंगे।’’
--आईएएनएस
[@ कर्ज मुक्ति के लिए प्रतिदिन करें ये उपाय, चमक जाएंगी किस्मत]
[@ घूमना-फिरना है आपकी हॉबी तो इसमें बनाए करियर]
[@ सर्दियों में खुद को बीमारियों से ऐसे बचाए ]