businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

पेट्रोल 7 पैसे सस्ता, डीजल के दाम 5 पैसे घटे

Source : business.khaskhabar.com | Jun 01, 2018 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 after 1 paisa cut petrol down by 7 paise diesel by 5 paise 317671नई दिल्ली। पेट्रोल और डीजल की कीमतों में गुरुवार को क्रमश: सात पैसे और पांच पैसे प्रति लीटर की कमी दर्ज की गई। इससे पहले बुधवार को तेल के दाम में एक पैसा प्रति लीटर की कटौती की गई थी।

देश की राजधानी दिल्ली में गुरुवार को पेट्रोल का दाम 78.35 रुपये प्रति लीटर था। देश के अन्य प्रमुख महानगर कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल का दाम क्रमश: 80.98 रुपये, 86.16 रुपये और 81.35 रुपये प्रति लीटर दर्ज किया गया।

इसी प्रकार पांच पैसे प्रति लीटर की कटौती के बाद गुरुवार को डीजल का दाम दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में क्रमश: 69.25 रुपये, 71.80 रुपये, 73.73 रुपये और 73.12 रुपये प्रति लीटर रहा।

गौरतबल है कि 14-29 मई के दौरान तेल के दाम में रोजाना आधार पर वृद्धि हुई और पेट्रोल व डीजल की कीमतों में करीब चार रुपये प्रति लीटर का इजाफा हो गया।

पिछले दो सप्ताह में दिल्ली, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल की कीमत सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गई और कोलकाता में चार साल के ऊपरी स्तर पर बनी हुई थी।
(आईएएनएस)

[@ निया शर्मा ने पोस्ट की बच्चे के साथ गंदी वीडियो, प्रशंसक शर्मसार]


[@ कंट्रीमैन नहीं, यह है मिनी क्लबमैन, 6 दरवाजों वाली कार]


[@ Beas Tragedy : अब तक सबक नहीं सीख पाया Himachal]