businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

प्रगति मैदान में कृषि और स्वास्थ्य मेले का आगाज

Source : business.khaskhabar.com | Aug 21, 2018 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 agriculture and health fair started at pragati maidan 335705नई दिल्ली। प्रगति मैदान में सोमवार को तीन दिवसीय कृषि व स्वास्थ्य मेला का आगाज हुआ। मेले में विभिन्न राज्यों के कृषि विभाग समेत कृषि और सहायक व्यवसाय के साथ-साथ स्वास्थ्य क्षेत्र में सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की प्रदर्शनी लगाई गई है। भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (आईएआरआई) के स्टॉल पर विभिन्न फसलों की उन्नत किस्म के बीज समेत सहायक उद्योग के उत्पादों के नमूने रखे गए हैं।

मेले में आयुष मंत्रालय के स्टॉल पर मौजूदा सरकार की उपलब्धियां दर्शायी गई हैं। वहीं, तेलंगाना के स्टाल पर प्रदेश सरकार की ओर से पशुपालन विभाग की विभिन्न परियोजनाओं को दर्शाया गया है। बिहार के कृषि विभाग के स्टॉल पर मुंगेर और मुजफ्फरपुर का शहद और राज्य की अन्य मशहूर फसलों को दर्शाया गया है। मेले में तंदुरुस्त रहने के लिए उपयोग में लाने वाली औषधियों समेत प्रौद्योगिकी के साजोसामान की भी प्रदर्शनी है।

इंडिया ट्रेड प्रमोशन ऑर्गेनाइजेशन (आईटीपीओ) और एग्जिबिशंस इंडिया ग्रुप की ओर से आयोजित कृषि व स्वास्थ्य मेले में कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय, कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय, पर्यटन मंत्रालय और आयुष मंत्रालय समेत कई संस्थानों ने सहयोग प्रदान किया है।

[@ पार्टनर के दिल को जीतने के लिए करें कुछ ऐसा]


[@ मौत से सामना कराते हुए जिंदगी से रूबरू कराते सबसे खतरनाक रेलवे रूट्स]


[@ महिलाओं के लिए बेहद ख़ास है ये बात ]