businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

एयरटेल, कैपजेमिनी भारत-विशिष्ट उद्यम 5जी समाधान करेंगे विकसित

Source : business.khaskhabar.com | Dec 14, 2021 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 airtel capgemini to develop india specific enterprise 5g solutions 499691नई दिल्ली। भारती एयरटेल और प्रौद्योगिकी सेवाओं के प्रमुख कैपजेमिनी ने मंगलवार को भारत-विशिष्ट, 5जी-आधारित उद्यम ग्रेड समाधान देश में लाने के लिए सहयोग करने की घोषणा की है। कैपजेमिनी की मुंबई परिसर में 5जी लैब और मानेसर, हरियाणा में एयरटेल की 5जी लैब विकास के केंद्र होंगे।

कैपजेमिनी द्वारा एयरटेल की 5जी लैब में 5जी उपयोग के दो मामले पहले ही तैनात किए जा चुके हैं, जो स्मार्ट स्वास्थ्य और फील्ड संचालन और रखरखाव के लिए इमर्सिव रिमोट सहायता पर केंद्रित हैं।

कैपजेमिनी की इंडिया बिजनेस यूनिट के प्रबंध निदेशक अनंत चंद्रमौली ने कहा, "हमारा ध्यान उद्यमों को 5जी प्रौद्योगिकी के लाभों का लाभ उठाने में सक्षम बनाने और नवाचार को बढ़ावा देने, व्यापार मॉडल में क्रांति लाने और डिजिटल परिवर्तन में तेजी लाने के लिए रोमांचक नए उपयोग के मामलों की पहचान करने पर होगा।"

5जी यूज केस सॉल्यूशंस कंप्यूटर विजन, वीडियो एनालिटिक्स, ऑगमेंटेड रियलिटी और एआई/एमएल तकनीकों का लाभ उठाते हैं।

एयरटेल बिजनेस के सीईओ-एंटरप्राइज बिजनेस गणेश लक्ष्मीनारायणन ने कहा, "कैपजेमिनी के साथ इस साझेदारी के माध्यम से, हम अपने ग्राहकों को अत्याधुनिक समाधान पेश करने की उम्मीद करते हैं, जो 5जी तकनीक के लाभ प्रदान करते हैं।"

इस साल की शुरुआत में, एयरटेल ने लाइव 4जी नेटवर्क पर भारत के पहले 5जी अनुभव का प्रदर्शन किया।

टेलीकॉम प्रमुख ने भारत के पहले ग्रामीण 5जी परीक्षण के साथ-साथ 5जी पर पहले क्लाउड गेमिंग अनुभव का भी प्रदर्शन किया है।

एयरटेल वर्तमान में 5जी समाधान बनाने के लिए भारत में 'ओ-आरएएन एलाइंस' पहल की अगुवाई कर रहा है। (आईएएनएस)

[@ बुजुर्गो में बढ़ती जाती है ये इच्छा]


[@ नकारात्मक भूमिकाओं से ब्रेक का आनंद ले रही हैं अनीशा हिंदुजा]


[@ अनोखा मामला! पुलिस ने भैंस को किया गिरफ्तार]