अलीबाबा 100 अरब युआन से दुनियाभर में बनाएगी स्मार्ट लॉजिस्टक्स
Source : business.khaskhabar.com | Jun 02, 2018 | 

बीजिंग। ई-कॉमर्स के क्षेत्र में दबदबा रखने वाले चीनी कारोबारी अलीबाबा समूह ने शुक्रवार को स्मार्ट लॉजिस्टिक्स नेटवर्क बनाने में 100 अरब युआन से ज्यादा निवेश करने की घोषणा की। इसका मकसद कंपनी की क्षमता बढ़ाना और ग्राहकों को डिलीवरी करने में सहूलियन बनाना है।
अलीबाबा समूह के कार्यकारी अध्यक्ष जैक मा ने चीन के हांगझोउ में ग्लोबल स्मार्ट लॉजिस्टिक्स समिट-2018 के दौरान यह घोषणा की।
कंपनी की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि नए नेटवर्क की योजना मुख्य रूप से चीन में 24 घंटे में ग्राहकों को डिलीवरी देने और अन्य देशों में 72 घंटे में डिलीवरी करने के मकसद से तैयार की जाएगी।
जैक मा ने कहा, ‘‘यह नेटवर्क सिर्फ देश में नहीं बल्कि पूरी दुनिया में होगा। इस दिशा में हम अपने साझेदारों के साथ मिलकर काम करेंगे ओर इसका लाभ सबको मिलेगा।’’
उन्होंने कहा, ‘‘आज इस उद्योग में रोजाना 10 करोड़ पैकेज प्रोसेस हो सकता है। भविष्य में हमें रोजाना एक अरब पैकेज को प्रोसेस करने की जरूर हो सकती है। मजबूत अवसंरचना के साथ लॉजिस्टिक्स इंडस्ट्री को इसके लिए तैयार होने की जरूरत है। ’’
(आईएएनएस)
[@ मिसाइलमैन डॉ. कलाम के 10 अनसुने किस्से]
[@ Special: इन अभिनेत्रियों के साथ थे रणवीर सिंह के अफेयर के चर्चे ]
[@ हिंदू महिलाओं को नारियल फोड़ने का अधिकार क्यो नहीं ]