businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

मैरियन बायोटेक की सभी निर्माण गतिविधियां बंद

Source : business.khaskhabar.com | Dec 30, 2022 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 all manufacturing activities of marion biotech stopped 535535नई दिल्ली | भारतीय फार्मा कंपनी मैरियन बायोटेक प्राइवेट लिमिटेड में सभी निर्माण गतिविधियों को उज्बेकिस्तान के आरोपों के बाद बंद कर दिया गया है, जिसमें कहा गया है कि कंपनी का सिरप पीने से देश में कम से कम 18 बच्चों की दवा खाने के बाद मौत हो गई। केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) के निरीक्षण के बाद निर्माण गतिविधियों पर रोक लगा दी गई है।

उत्तर प्रदेश औषधि नियंत्रण विभाग और सीडीएससीओ की टीमों द्वारा निर्माता की नोएडा स्थित कंपनी का संयुक्त निरीक्षण किया गया।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने एक ट्वीट में कहा, निरीक्षण के बाद नोएडा इकाई में मैरियन बायोटेक की सभी निर्माण गतिविधियों को कल रात रोक दिया गया।

सरकारी एजेंसियों द्वारा आगे की जांच जारी है। कफ सिरप के नमूने निर्माण परिसर से लिए गए हैं और परीक्षण के लिए क्षेत्रीय औषधि परीक्षण प्रयोगशाला (आरडीटीएल), चंडीगढ़ भेजे गए हैं।(आईएएनएस)

[@ इस ऑफिस में अपने आप चलती हैं कुर्सियां! ]


[@ गर्म पानी पीने के 8 कमाल के लाभ]


[@ मंदिर में ना करें ये गलतियां, वरना...]