अमारा राजा बैटरीज का मुनाफा 13 फीसदी बढ़ा
Source : business.khaskhabar.com | Aug 12, 2018 | 

नई दिल्ली। औद्योगिक व वाहनों की बैटरियों का निर्माण करने वाली प्रमुख कंपनी अमारा राजा बैटरीज ने वित्त वर्ष 2018-19 की पहली तिमाही में मुनाफे में 13 फीसदी की वृद्धि दर्ज की है, जोकि 113 करोड़ रुपये रही, जबकि इसके पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 100 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया था। कंपनी ने शनिवार को यह जानकारी दी।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि समीक्षाधीन अवधि में उसके राजस्व में 19 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई, जोकि 1,779 करोड़ रुपये रही। वित्त वर्ष 2017-18 की अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी का राजस्व 1,497 करोड़ रुपये था।
कंपनी ने बताया कि मोटर वाहन बैटरियों के कारोबार में अच्छी वृद्धि दर्ज की गई। वहीं, बैटरियों के रिप्लेसमेंट बाजार में भी दोपहिया वाहन समेत वाहनों के सभी खंडों में मांग में अच्छी तेजी दर्ज की गई। कंपनी के दोनों ही ब्रांड एमरॉन और पॉवरजोन ने बढिय़ा प्रदर्शन किया। वहीं, दक्षिण-पूर्व एशिया और मध्य-पूर्व के हमारे अंतर्राष्ट्रीय व्यापार में असाधारण वृद्धि दर्ज की गई।
अमारा राजा बैटरीज लि. के उपाध्यक्ष और प्रबंध निदेशक जयदेव गाल्ला ने कहा, ‘‘विकास और मांग की अपेक्षाओं के अनुरूप हम अपनी क्षमताओं का विस्तार कर रहे हैं और नई प्रौद्योगिकियों को अपना रहे हैं।’’
कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एस. विजयानंद ने कहा, ‘‘हम क्षमता विस्तार पर ध्यान दे रहे हैं और चालू वित्त वर्ष में हमने 500 करोड़ रुपये का निवेश किया है। इसके अलावा निदेशक मंडल ने एक नई ग्रीन फील्ड वाहन बैटरी संयंत्र की स्थापना के लिए 700 करोड़ रुपये के निवेश की मंजूरी दी है, जिसकी क्षमता सालाना 65 लाख बैटरियों को बनाने की होगी।’’
(आईएएनएस)
[@ बनना है बैंक पीओ.. तो ध्यान रखें ये बातें]
[@ अगर आप पर है किसी उतारे या टोटके का असर, करें ये खास उपाय ]
[@ करना है कुछ अलग तो बन जाये फूड फोटोग्राफर]