businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

अमेजन ने भारत में बंद किया होलसेल डिस्ट्रिब्यूशन बिजनेस

Source : business.khaskhabar.com | Nov 28, 2022 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 amazon now shuts wholesale distribution biz in india 531577नई दिल्ली । लागत में कटौती की वैश्विक कवायद के तहत कुछ कार्यक्षेत्रों को बंद करने की कवायद के बीच अमेजन ने सोमवार को भारत में अपने होलसेल डिस्ट्रिब्यूशन बिजनेस को बंद करने की घोषणा की। ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन डिस्ट्रीब्यूशन को बंद कर रहा है, इसकी होलसेल ई-कॉमर्स वेबसाइट बेंगलुरु, मैसूर और हुबली के कुछ हिस्सों में उपलब्ध है।

कंपनी ने पहले भारत में अकादमी नामक अपने फूड डिलीवरी और ऑनलाइन लर्निग प्लेटफॉर्म को बंद कर दिया था।

कंपनी के एक प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, "हम इन फैसलों को हल्के में नहीं लेते। मौजूदा ग्राहकों और साझेदारों का ध्यान रखने के लिए हम इस कार्यक्रम को चरणबद्ध तरीके से बंद कर रहे हैं।"

अमेजन ने देश में स्थानीय किराना स्टोर, फार्मेसी और डिपार्टमेंटल स्टोर को सशक्त बनाने के लिए अपनी वितरण सेवा शुरू की थी।

पिछले हफ्ते, अमेजन ने कहा था कि वह भारत में अपने एडटेक वर्टिकल को बंद करने की घोषणा के एक दिन बाद भारत में अपना खाद्य वितरण कारोबार बंद कर रहा है।

अमेजन ने मई 2020 में भारत में अपनी खाद्य वितरण सेवा शुरू की थी।

कंपनी के एक प्रवक्ता ने कहा, "हमारी सालाना परिचालन योजना समीक्षा प्रक्रिया के तहत हमने अमेजन फूड को बंद करने का फैसला किया है।"

कंपनी ने भारत में लोगों की छंटनी से इनकार किया है।

--आईएएनएस

[@ प्यार में बेवफाई! छात्रा ने किया प्रेमी का मर्डर, और फिर...]


[@ कुंडली का ये भाव बताता है आप ‘अमीर’ है या ‘गरीब’]


[@ ये ऎप बताएगा क्यों रो रहा है आपका बच्चा]