businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

'ऐमजॉन' ने 60 से अधिक खुदरा स्टोर बंद किए

Source : business.khaskhabar.com | Mar 03, 2022 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 amazon shuts over 60 retail stores to focus on grocery and fashion shops 507369सैन फ्रांसिस्को। ऐमजॉन ने अमेरिका और ब्रिटेन में 'ऐमजॉन बुक्स' सहित अपने अधिकांश स्टोरफ्रंट को बंद करने की घोषणा की है। ई-कॉमर्स कंपनी का लक्ष्य अधिक से अधिक फैशन और किराना स्टोर खोलने पर अपना ध्यान केंद्रित करना है। ऐमजॉन ने बुधवार देर रात जेडडीनेट को पुष्टि करते हुए बताया कि वह 60 से अधिक बुकस्टोर, ऐमजॉन पॉप अप और ऐमजॉन 4-स्टार दुकानें बंद कर रहा है।

कंपनी ने कहा कि वह अभी भी ऐमजॉन फ्रेश, होल फूड्स मार्केट, ऐमजॉन गो और इसके ऐमजॉन स्टाइल स्टोर्स में निवेश कर रही है।

ऐमजॉन के प्रवक्ता ने रिपोर्ट में कहा, "ऐमजॉन ने 2015 में सिएटल में किताबों का स्टोर शुरू किया था और बाद में पूरे अमेरिका और विदेशों में ईंट-और-मोर्टार स्टोर का विस्तार किया।"

ऐमजॉन गो सुविधा स्टोर पर 'जस्ट वॉक आउट' कैशलेस शॉपिंग तकनीक पर भी काम कर रहा है।

2018 में, कंपनी ने ऐमजॉन फोर स्टार स्टोर लॉन्च किए, जो ऐमजॉन डॉट कॉम पर सबसे अधिक बिकने वाले आइटम बेचते थे, साथ ही ऑनलाइन खरीदारों द्वारा फोर स्टार या उससे अधिक रेटिंग वाले आइटम भी बेचे जाते थे।

रिपोर्ट में कहा गया है कि कंपनी ने हाल ही में फैशन पर केंद्रित एक रिटेल स्टोर ऐमजॉन स्टाइल के लॉन्च की घोषणा की।

कंपनी ने बताया कि उसका भौतिक खुदरा कारोबार एक साल पहले की तिमाही में 4.02 बिलियन डॉलर से बढ़कर 4.68 बिलियन डॉलर का था। (आईएएनएस)

[@ बेटी को लेकर किम ने किया खुलासा]


[@ यहां "पवित्र" लडकियों को मिलती है स्कॉलरशिप]


[@ बाथरूम में ये ले जाना भूल जाते हैं अक्षय कुमार]