एप्पल ने कर्मचारियों को सितंबर से सप्ताह में 3 दिन कार्यालय आने को कहा
Source : business.khaskhabar.com | Jun 03, 2021 | 

सैन फ्रांसिस्को, 3 जून (आईएएनएस)| एप्पल के सीईओ टिम कुक ने कर्मचारियों को सितंबर की शुरूआत से सप्ताह में तीन दिन कार्यालय आने के लिए कहा है। टेक दिग्गज वैश्विक स्तर पर अपने मुख्यालय और अन्य कार्यालयों को फिर से खोलना शुरू कर रही है।
कुक ने कहा कि अधिकांश कर्मचारियों को सोमवार, मंगलवार और गुरुवार को कार्यालय में आने के लिए कहा जाएगा, जिसमें बुधवार और शुक्रवार को घर से काम करने का विकल्प होगा।
द वर्ज की बुधवार की रिपोर्ट के अनुसार, एप्पल टीम जिन्हें व्यक्तिगत रूप से काम करने की आवश्यकता है, वे सप्ताह में चार-पांच दिन कार्यालय आएंगे।
कुक ने कर्मचारियों को भेजे एक ईमेल में कहा, "जब तक हम कुछ हासिल करने में सक्षम होंगे, हममें से कई लोग अलग हो चुके हैं। सच्चाई यह है कि इन सालों में एक दूसरे के बीच कुछ जरूरी चीजें गायब हो गई हैं।"
उन्होंने कहा, "वीडियो कॉन्फ्रेंस कॉलिंग ने निश्चित रूप से हमारे बीच की दूरी को कम कर दिया है, लेकिन ऐसी चीजें हैं जिन्हें यह आसानी से दोहराया नहीं सकता है।"
एप्पल के कर्मचारियों के पास वर्ष में दो सप्ताह ऑफिस से दूर रहकर भी काम करने का भी मौका है, ताकि कर्मचारी परिवार और प्रियजनों के करीब रह सके, परिस्थितियों में बदलाव कर सकते अप्रत्याशित यात्रा का प्रबंधन कर सके।
कुक ने सभी कर्मचारियों को टीका लगवाने के लिए भी प्रेरित किया।
[@ चमत्कारी नागमणि के नाम पर ठगी का धंधा
]
[@ मां-बाप का गाना सुन कोमा से जागी 4साल की बच्ची ]
[@ कप्तान कोहली ने कहा, वे जिस चीज का इस्तेमाल नहीं करते...]