businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

अर्जेंटीना ने जनवरी में 98.8 प्रतिशत मुद्रास्फीति दर्ज की

Source : business.khaskhabar.com | Feb 15, 2023 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 argentina records 988 percent inflation in january 543598
ब्यूनस आयर्स। राष्ट्रीय सांख्यिकी एवं जनगणना संस्थान (आईएनडीईसी) ने बताया है कि साल की शुरूआत में 6 फीसदी की मासिक कीमत वृद्धि के बाद अर्जेंटीना ने जनवरी में सालाना आधार पर 98.8 फीसदी महंगाई दर दर्ज की। विविध समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने आईएनडीईसी डेटा का हवाला देते हुए बताया कि, "जनवरी में सबसे अधिक मूल्य भिन्नता वाले क्षेत्रों में मनोरंजन और संस्कृति (9 प्रतिशत), संचार (8 प्रतिशत), आवास, पानी, गैस, बिजली और अन्य ईंधन (8 प्रतिशत), भोजन (6.8 प्रतिशत), सामान और सेवाएं (6.8 प्रतिशत), रेस्तरां और होटल (6.2 प्रतिशत) शामिल थे।
इसके अलावा, परिवहन (5.9 प्रतिशत), घरेलू उपकरण और रखरखाव (5.4 प्रतिशत), और स्वास्थ्य (4.9 प्रतिशत) में भी मासिक वृद्धि दर्ज की गई।
पिछले 12 महीनों में, उच्चतम वृद्धि वाले आइटम कपड़े और जूते (120.6 प्रतिशत), रेस्तरां और होटल (109.9 प्रतिशत), विविध सामान और सेवाएं (102.6 प्रतिशत) और घरेलू उपकरण और रखरखाव (101.2 प्रतिशत) शामिल हैं।

इस बीच आईएनडीईसी के अनुसार, खाद्य 98.4 प्रतिशत, स्वास्थ्य 92.3 प्रतिशत, परिवहन 92 प्रतिशत और आवास, पानी, गैस, बिजली और अन्य ईंधन 91.5 प्रतिशत बढ़े।
अर्जेंटीना की उच्च मुद्रास्फीति को ध्यान में रखते हुए, सरकार ने बुनियादी वस्तुओं और सेवाओं के मूल्य में मामूली वृद्धि की गारंटी के लिए एक व्यापक मूल्य नियंत्रण कार्यक्रम लागू किया है।
सेंट्रल बैंक ऑफ अर्जेंटीना द्वारा फरवरी की शुरूआत में जारी एक बाजार अध्ययन के अनुसार, निजी विश्लेषकों का अनुमान है कि 2023 में देश में मुद्रास्फीति 97.6 प्रतिशत तक पहुंच जाएगी।
--आईएएनएस

[@ खुद को160बार कटवाया जहरीले सांपों से, क्यों!]


[@ यहां लगता है साढे तीन साल का सूर्यग्रहण!]


[@ पापियों को "नर्क" की याद दिलाता है ये मंदिर]