लिओन बने आसुस इंडिया के प्रमुख
Source : business.khaskhabar.com | Apr 05, 2018 | 

नई दिल्ली। ताइवान की स्मार्टफोन कंपनी आसुस ने बुधवार को लिओन यू को भारत और दक्षिण एशिया क्षेत्र का नया क्षेत्रीय प्रमुख नियुक्त किया।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि यू, पीटर चांग के स्थान पर आए हैं जिन्हें ताइवान स्थित आसुस मुख्यालय में एपीएसी के बाजार विकास केंद्र का प्रमुख नियुक्त किया गया है।
लिओन की जिम्मेदारी भारत, श्रीलंका, बांग्लादेश और नेपाल में आसुस का व्यापार और उसका साख निर्माण होगी।
यू ने कहा, ‘‘मैंने भारत और उसके बाहर अपनी टीम से संपर्क किया है। मैं आसुस की साख कायम बढ़ाने के लिए उत्सुक हूं।’’
आसुस भारतीय बाजार में स्मार्टफोन, लैपटॉप और गेमिंग श्रृंखला का व्यापार करता है।
(आईएएनएस)
[@ इन 10 टोटकों से रहेंगे आजीवन स्वस्थ, नहीं पडेंगे बीमार ]
[@ ऐसे करें पूजा, घर में कभी नहीं आएगी धन की कमी]
[@ लाल किताब : 5 दिन के 5 उपाय बदल देंगे आपकी तकदीर]