नई दिल्ली। घरेलू ऑटो सेक्टर में आई मंदी त्योहारी सीजन के दौरान भी नहीं सुधर पाई है। देश की अग्रणी दोपहिया वाहन निर्माता बजाज ऑटो ने इस साल अक्टूबर के महीने में मोटरसाइकिलों की बिक्री में 14 फीसदी की गिरावट दर्ज की है। पुणे स्थित बजाज कंपनी ने इस वर्ष अक्टूबर महीने के दौरान घरेलू बाजार में कुल 2,42,516 यूनिट बेचे। जबकि पिछले साल इसी महीने में वाहनों की बिक्री संख्या 2,81,582 थी। इस अवधि के दौरान हालांकि विभिन्न देशों को भेज दी गई कुल 1,56,397 इकाइयों के साथ निर्यात में तीन फीसदी की मामूली वृद्धि देखी गई है।[@ लियोनार्डो ने ऐसे भगाया तनाव]
[@ यहां सिर्फ एक बच्ची के लिए रोज आती है ट्रेन ]
[@ क्या होता है पितृदोष व मातृदोष]