businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

बांग्लादेश की मुद्रास्फीति फरवरी में बढ़कर 8.78 फीसदी पर पहुंच गई थी

Source : business.khaskhabar.com | Mar 13, 2023 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 bangladesh  inflation rose to 878 percent in february 547796ढाका। खाद्य और गैर-खाद्य दोनों कीमतों की वजह से बांग्लादेश की मुद्रास्फीति फरवरी में 8.78 प्रतिशत पर पहुंच गई थी। आधिकारिक आंकड़ों में यह जानकारी दी गई।
रविवार को जारी डेटा के मुताबिक, बांग्लादेश की मुद्रास्फीति फरवरी में बढ़कर 8.78 प्रतिशत हो गई, जो जनवरी में 8.57 प्रतिशत थी।
समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, फरवरी में खाद्य मुद्रास्फीति बढ़कर 7.98 प्रतिशत हो गई, जो पिछले महीने में 7.41 प्रतिशत थी। गैर-खाद्य वस्तुओं की मुद्रास्फीति फरवरी में बढ़कर 9.61 प्रतिशत हो गई, जो जनवरी में 9.48 प्रतिशत थी।
बजट प्रस्ताव के अनुसार, बांग्लादेश नए वित्तीय वर्ष में औसत मुद्रास्फीति दर 5.6 प्रतिशत का लक्ष्य बना रहा है।
--आईएएनएस

[@ व्यायाम से डर लगे तो कॉफी पीएं]


[@ सावधान! मोटापे से पेट के कैंसर का खतरा]


[@ एलियंस को ढूंढेगा यह टेलीस्कोप!]