बैंक ऑफ बड़ौदा ने एमसीएलआर बढ़ाया, कर्ज होंगे महंगे
Source : business.khaskhabar.com | Jun 06, 2018 | 

मुंबई। सरकारी बैंक ऑफ बड़ौदा (बीओबी) ने मंगलवार को कहा कि उसने विभिन्न अवधि के फंड आधारित कर्ज दर -बेंचमार्क मार्जिनल लेंडिंग रेट (एमसीएलआर)- में पांच आधार अंकों की वृद्धि की है, जो सात जून से प्रभावी होगी। इससे बैंक से कर्ज लेना महंगा हो जाएगा।
बैंक ने एक बयान में कहा, ‘‘बैंक के पहले साल का एमसीएलआर 8.45 फीसदी होगा, जो कि वर्तमान बाजार परिदृश्य में प्रतिस्पर्धी है।’’
बयान में आगे कहा गया है, ‘‘बाकी अन्य अवधि के लिए - एक रात, एक महीना, तीन माह और छह माह की दरें क्रमश: 7.95 फीसदी, 8 फीसदी, 8.10 फीसदी और 8.30 फीसदी होंगी।’’
एक आधार अंक 0.01 फीसदी अंक के बराबर होता है।
बैंक ने एमसीएलआर में वृद्धि का प्रमुख कारण ‘फंड और बढ़ती ब्याज दरों के परिदृश्य’ में उच्च लागत को बताया है।
पिछले हफ्ते अन्य प्रमुख बैंकों ने भी अपने बेंचमार्क एमसीएलआर में वृद्धि की थी, जिसमें एसबीआई (भारतीय स्टेट बैंक), पीएनबी (पंजाब नेशनल बैंक) और आईसीआईसीआई बैंक शामिल हैं।
(आईएएनएस)
[@ पीले फल,सब्जियों के लाभ जान हो जाएंगे हैरान]
[@ राई,सरसों के 8 चमत्कारी लाभ जानकर चौंक जाएंगे]
[@ अंगुली नाक में डालें और धोएं नहीं, रहेंगे फायदे में]