businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

बाटा इंडिया ने गुंजन शाह को नया सीईओ नियुक्त किया

Source : business.khaskhabar.com | May 15, 2021 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 bata india appoints gunjan shah as new ceo 478338नई दिल्ली । फुटवियर कंपनी बाटा इंडिया लिमिटेड ने शुक्रवार को गुंजन शाह को अपना नया मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) नियुक्त करने की घोषणा की। शाह, जो भारत में ब्रांड के संचालन के शीर्ष पर होंगे, संदीप कटारिया का स्थान लेंगे, जिन्हें बाटा ब्रांड्स के ग्लोबल सीईओ के रूप में पदोन्नत किया गया है।

शाह को कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, टेलीकॉम और एफएमसीजी जैसे विभिन्न क्षेत्रों में काम करने का व्यापक अनुभव है। उनकी पिछली भूमिका के बारे में बात करें तो शाह ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज में मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी थे।

2007 में ब्रिटानिया जाने से पहले उन्होंने एशियन पेंट्स और मोटोरोला जैसे ब्रांडों के साथ काम करते हुए अपने करियर के शुरूआती चरण बिताए।

नए सीईओ का स्वागत करते हुए, बाटा इंडिया लिमिटेड के अध्यक्ष, अश्विनी विंडलास ने कहा, मुझे बाटा इंडिया के नए सीईओ के रूप में गुंजन का स्वागत करते हुए खुशी हो रही है। पिछले कुछ वर्षों में, हम अत्यधिक प्रतिस्पर्धी फुटवियर बाजार में लगातार मजबूत विकास प्रदान कर रहे हैं। पावरहाउस ब्रांडों के साथ काम करने के दशकों के अनुभव के आधार पर, गुंजन भारतीय बाजार की जटिलताओं और विविध बारीकियों को समझते हैं। मुझे विश्वास है कि वह वैल्यू जोड़ेंगे और भारतीय बाजार में बाटा की स्थिति मजबूत करेंगे।

बाटा ब्रांड्स के ग्लोबल सीईओ संदीप कटारिया ने कहा, भारत वैश्विक नजरिए से हमेशा से हमारे लिए एक अहम बाजार रहा है। गुंजन जैसे एक शानदार नेतृत्वकर्ता भारत में कंपनी के परिचालन का जिम्मा संभालेंगे और उनके व्यापक अनुभव एवं ट्रैक रिकॉर्ड को देखते हुए मुझे पूरा यकीन है कि वह बाटा ब्रांड को और भी ऊंचाइयों पर ले जाएंगे एवं मजबूत वृद्धि दिलाएंगे।

नए जिम्मेदारी मिलने पर शाह ने खुशी जताते हुए कहा कि वह प्रतिभाशाली और अनुभवी बाटा टीम के साथ काम करने को लेकर रोमांचित हैं। (आईएएनएस)

[@ गांगुली का 4 देशों के टूर्नामेंट का विचार बकवास : राशिद लतीफ]


[@ लियोनेल मेसी फुटबाल जगत के 5वें बादशाह: पूर्व स्ट्राइकर क्रेस्पो]


[@ लडकियों से बोला टीचर-प्रेम के बिना संगीत नहीं...आ गई शामत]