वन वेब ने लांच किए 34 लो ऑर्बिट सैटेलाइट
Source : business.khaskhabar.com | Feb 11, 2022 | 

लंदन। भारती इंटरप्राइजेज से समर्थन प्राप्त लो अर्थ ऑर्बिट सैटेलाइट
कम्युनिकेशन कंपनी वन वेब ने इस साल सफलतापूर्वक 34 सैटेलाइट लांच किये
हैं। लो ऑर्बिट सैटेलाइट का उपयोग मुख्य रूप से टेलीकम्युनिकेशन के क्षेत्र
में किया जाता है। इन्हें अंतरिक्ष में स्थिर नहीं किया जाता है और इनकी
ट्रांसमिशन गति बहुत तेज होती है, जिससे इंटरनेट स्पीड बेहतर हो जाती है।
वन
वेब कंपनी लो ऑर्बिट सैटेलाइट को लांच करती है और अब तक उसने 428 सैटेलाइट
लांच किये हैं। कंपनी का लक्ष्य ऐसे 648 सैटेलाइट लांच करने का है। वन वेब
कंपनी के 42 प्रतिशत से अधिक शेयर भारती इंटरप्राइजेज के हैं।
कंपनी
ने बताया कि गुरुवार को फ्रेंच गुआना में कोरू के गुआना स्पेस सेंटर से
एरिएनस्पेस सोयूज रॉकेट की मदद से इन सैटेलाइट को लांच किया गया।
वन
वेब के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नील मास्टरसन ने कहा , इस साल का हमारा
पहला लांच वर्ष 2022 में एक वास्तविक वैश्विक लो ऑर्बिट नेटवर्क बनने की
दिशा में हमारी महत्वपूर्ण प्रगति है।
कंपनी ने कहा कि ये सैटेलाइट मुख्य रूप से एविएशन, मैरिटाइम, टेलीकम्युनिकेशन,सरकार और आपात राहत सेवाओं को लक्षित करते हैं।
वन
वेब सैटेलाइट की अगली खेप को सोयूज रॉकेट के जरिये आगामी पांच मार्च को
लांच होगी। अगली बार कजाकिस्तान से 36 सैटेलाइट लांच किये जायेंगे।
(आईएएनएस)
[@ अरे वाह...बकरी के बच्चे के साथ योगा:देखें PIX]
[@ प्रेग्नेंसी में नारियल पानी खास लाभकारी ]
[@ दही से पाएं नर्म मुलायम त्वचा]