businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में 11 महीनों में सबसे बड़ी साप्ताहिक गिरावट

Source : business.khaskhabar.com | Feb 18, 2023 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 biggest weekly decline in india forex reserves in 11 months 544136नई दिल्ली।10 फरवरी को समाप्त सप्ताह में भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 8.3 बिलियन डॉलर गिरकर 566.95 बिलियन डॉलर हो गया - 11 महीनों में यह सबसे बड़ी साप्ताहिक गिरावट है। आरबीआई द्वारा शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, रिजर्व 6 जनवरी, 2023 के बाद से अपने सबसे निचले स्तर पर है।
लगातार दूसरे सप्ताह गिरावट मुख्य रूप से विदेशी मुद्रा आस्तियों में गिरावट के कारण थी, जो 7.1 बिलियन डॉलर घटकर 500.59 बिलियन डॉलर रह गई।

10 फरवरी को समाप्त सप्ताह में, रुपया 0.8 प्रतिशत गिरकर 82.51 प्रति डॉलर पर बंद हुआ, जैसा कि अमेरिकी नौकरियों के आंकड़ों ने फेडरल रिजर्व की ब्याज दरों को पहले की तुलना में लंबे समय तक बढ़ाए जाने की चिंता जताई।
--आईएएनएस

[@ व्यायाम से डर लगे तो कॉफी पीएं]


[@ मस्जिद में सिर्फ महिलाए पढती हैं नमाज,ऎसा क्यों]


[@ सावधान! मोटापे से पेट के कैंसर का खतरा]