नई दिल्ली। बेंचमार्क कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड का भाव सोमवार को फिर 70 डॉलर प्रति बैरल के पार चला गया। तेल की वैश्विक मांग बढ़ने की उम्मीदों से दाम में तेजी का सिलसिला जारी है। बीते एक पखवाड़े में कच्चे तेल के दाम में 11 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई है, लेकिन भारत में पेट्रोल और डीजल के दाम में स्थिरता बनी हुई है। तेल विपणन कंपनियों ने सोमवार को 16वें दिन कोई बदलाव नहीं किया। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम क्रमश: 91.17 रुपये, 91.35 रुपये, 97.57 रुपये और 93.11 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर बने हुए हैं। डीजल की कीमतें भी दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में स्थिरता के साथ क्रमश: 81.47 रुपये, 84.35 रुपये, 88.60 रुपये और 86.45 रुपये प्रति लीटर पर बनी हुई हैं।[@ गर्भावस्था के दौरान उल्टी, तो अपनाएं ये 5 उपाय]
[@ ब्वॉयफ्रेंड ने दिया धोखा: घर बेचा, नौकरी छोड फिर...]
[@ शाम को ना करें ये काम, वरना हो जाएंगे कंगाल]