businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

बीएसएनएल ने भारत में शुरू की पहली इंटरनेट टेलीफोनी सेवा

Source : business.khaskhabar.com | July 12, 2018 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 bsnl launches first internet telephony service in india 326350नई दिल्ली। सरकारी स्वामित्व वाले बीएसएनएल ने बुधवार को भारत की पहली इंटरनेट टेलीफोनी सेवा ‘विंग’ शुरू की। इस सेवा का शुभारंभ केंद्रीय संचार मंत्री मनोज सिन्हा ने किया।

यह सेवा ग्राहकों को भारत और विदेशों में कहीं भी इंटरनेट के माध्यम से फोन करने और प्राप्त करने की इजाजत देगी।

बीएसएनएल ने एक बयान में कहा, ‘‘यह एक मोबाइल नंबरिंग योजना का उपयोग करेगा और इसके लिए एसआईपी क्लाइंट की जरूरत होगी, जिसे किसी भी स्मार्ट डिवाइस (लैपटॉप, स्मार्टफोन, टैबलेट) पर डाउनलोड और इंस्टॉल किया जा सकता है। इससे ग्राहकों को आराम होने की संभावना है और इससे बीएसएनएल के पास अतिरिक्त राजस्व बढ़ाने का भी अवसर होगा।’’
(आईएएनएस)

[@ राजनीति में दिलचस्पी तो बनाए इसमें Career]


[@ 56 वर्ष, 200 फिल्में, अब मिला आॅस्कर]


[@ जब इस डायरेक्टर ने राखी गुलजार को मारा था थप्पड़]