businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

देश में अगले सीजन के लिए बची रहेगी 22 लाख गांठ रूई : सीएआई

Source : business.khaskhabar.com | July 03, 2018 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 cai maintains 2017 18 cotton crop estimate at 365 lakh bales 324572नई दिल्ली। कॉटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया (सीएआई) ने सोमवार को कहा कि अगले सीजन के लिए देश में 22 लाख गांठ (170 किलो प्रति गांठ) रूई बची रहेगी। सीएआई ने हालांकि अपने संशोधित तुलन पत्र में 2017-18 में रूई का उत्पादन बिना किसी परिवर्तन के 365 लाख गांठ रहने का आकलन किया है।

कॉटन उद्योग के शीर्ष संगठन के अनुसार, भारत में एक अक्टूबर से शुरू होने वाले कपास उत्पादन व विपणन वर्ष 2017-18 के आखिर में 30 सितंबर को 22 लाख गांठ रूई बची रहेगी। सीएआई ने चालू सीजन में रूई की आपूर्ति 416 लाख गांठ रहने का अनुमान जारी किया, जिसमें 36 लाख गांठ पिछले साल का बचा हुआ स्टॉक, 365 लाख गांठ उत्पादन, बाकी आयात शामिल है।

वहीं, घरेलू खपत 324 लाख गांठ और निर्यात 70 लाख गांठ रहने की उम्मीद है। इस प्रकार कुल मांग 394 लाख गांठ रहेगी।

सीएआई ने हालिया रपट में पिछले साल का स्टॉक 30 लाख गांठ से बढ़ाकर 36 लाख गांठ कर दिया है। इस प्रकार कपास वर्ष 2017-18 (अक्टूबर-सितंबर) के अंत में बचे हुए स्टॉक का अनुमान 16 लाख गांठ से बढक़र 22 लाख गांठ हो गया है।

[@ नींबू का यह खास तंत्र-मंत्र दिलाएगा नौकरी, रोजगार और धंधा ]


[@ कैसे बनते हैं आसाराम और राधे मां जैसे ढोंगी भगवान]


[@ असरदार तरीका गुस्सा और फ्रस्ट्रेशन निकालने का]