कैनरा बैंक ने कैन फिन होम्स की विनिवेश प्रक्रिया रद्द की
Source : business.khaskhabar.com | Apr 01, 2018 | 

मुंबई। सरकारी ऋणदाता कैनरा बैंक ने शनिवार को कहा कि उसने हाउसिंग फाइनेंस कंपनी फिन होम्स के समूची हिस्सेदारी के विनिवेश की प्रक्रिया को रद्द कर दिया है।
बीएसई में दाखिल नियामकीय रिपोर्ट में बैंक ने कहा कि उसने विनिवेश प्रक्रिया को रद्द कर दिया है, क्योंकि इससे लिए मिले उद्धरण उस मूल्यांकन के अनुरूप नहीं था, जो इसे हासिल हुआ था।
बीएसई फाइलिंग में कहा गया, ‘‘चंूकि प्राप्त उद्धरण मूल्य निर्धारण के अनुरूप नहीं है, कैनरा बैंक ने केन फिम होम्स में अपनी समूची हिस्सेदारी के विनिवेश प्रक्रिया को रद्द करने का फैसला किया है, जिसकी प्रक्रिया चल रही थी।’’
हाउसिंग फाइनेंस कंपनी में बैंक की फिलहाल 30 फीसदी हिस्सेदारी है।(आईएएनएस)
[@ 44 M-A जया ने कही सिर्फ एक बात और अलग हो गए अमिताभ-रेखा]
[@ दुनिया की ये ‘डेथ सेंटर’ जेलें जहां एक-दूसरे को मारकर खा जाते हैं कैदी]
[@ ये है दुनिया की सबसे महंगी गाय, कीमत जान रह जाएंगे दंग]