केनरा बैंक को 4,222 करोड़ रुपये का घाटा
Source : business.khaskhabar.com | May 31, 2018 | 

मुंबई। वित्त वर्ष 2016-17 में केनरा बैंक को कुल 4,222.24 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है, जबकि बैंक की कुल आय 48,194.94 करोड़ रुपये रही।
बीएसई में दाखिल नियामकीय फाइलिंग में केनरा बैंक ने कहा कि पिछले वित्त वर्ष में उसने कुल 4,222.24 करोड़ रुपये का घाटा दर्ज किया है, जबकि वित्त वर्ष 2016-17 में कंपनी ने 1,121.92 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया था।
पिछले वित्त वर्ष में बैंक की आय 48,194.94 करोड़ रुपये रही, जबकि वित्त वर्ष 2016-17 में यह 48,942.04 करोड़ रुपये थी।
समीक्षाधीन अवधि में बैंक ने बुरे कर्जों (फंसे हुए कर्जों) के लिए 16,109.10 करोड़ रुपये का प्रावधान (अपने खाते से भरा) किया, जोकि इसके पिछले वित्त वर्ष में 7,271.97 करोड़ रुपये थी।
(आईएएनएस)
[@ ...तो इसलिए रोजाना शेव करती है यह हसीना!]
[@ राजनीति में दिलचस्पी तो बनाए इसमें Career]
[@ इन उपाय से बचा सकते हैं अपने फोन को हैक होने से]