businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सीबीडीटी ने 1.14 लाख करोड़ रुपये से अधिक का रिफंड जारी किया

Source : business.khaskhabar.com | Sep 03, 2022 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 cbdt issues refunds of over rs 114 lakh crore 524634नई दिल्ली । केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने शनिवार को कहा कि उसने 1 अप्रैल से 31 अगस्त के बीच 1.97 करोड़ से अधिक करदाताओं को 1.14 लाख करोड़ रुपये से अधिक का रिफंड जारी किया है। इसने यह भी कहा कि 1,96,00,998 मामलों में 61,252 करोड़ रुपये का आयकर रिफंड जारी किया गया है और 1,46,871 मामलों में 53,158 करोड़ रुपये का कॉर्पोरेट टैक्स रिफंड जारी किया गया है।

सीबीडीटी ने कहा, "सीबीडीटी ने 1 अप्रैल, 2022 से 31 अगस्त, 2022 के बीच 1.97 करोड़ से अधिक करदाताओं को 1.14 लाख करोड़ रुपये से अधिक का रिफंड जारी किया। 1,96,00,998 मामलों में 61,252 करोड़ रुपये का आयकर रिफंड जारी किया गया है और 1,46,871 मामलों में 53,158 करोड़ रुपये का कॉर्पोरेट टैक्स रिफंड जारी किया गया है।"

हाल ही में, आयकर विभाग ने कहा कि वित्त वर्ष के पहले चार महीनों में कॉर्पोरेट से कर संग्रह 34 प्रतिशत बढ़ गया, जो कि 2021-22 में समान अवधि में था, यह दर्शाता है कि 'कम दरों के साथ सरल कर व्यवस्था और कोई छूट नहीं है' जो अपने वादे पर खरा उतरा।

इसने कहा कि अप्रैल और जुलाई की अवधि के दौरान कॉर्पोरेट कर संग्रह 7.23 लाख करोड़ रुपये रहा, जिसमें वित्तवर्ष 2020-21 के कर संग्रह की तुलना में 58 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि दर्ज की गई।

--आईएएनएस

[@ ऎसा करने से चमकेगी किस्मत]


[@ अण्डा सेहत के लिए कई तरह से लाभकारी]


[@ Pics: एलियंस से संबंध, 13 बच्चों को दिया जन्म]