businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सीएट टायर्स ने सभी टायरों पर वॉरंटी 3 महीने तक बढ़ाई

Source : business.khaskhabar.com | May 20, 2021 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 ceat tyres extends warranty on all tyres by 3 months 478884मुंबई । टायर बनाने वाली कंपनी सीएट टायर्स ने भारत में सीएट उत्पादों की श्रृंखलाओं में वॉरंटी की अवधि को तीन महीने तक बढ़ा दिया है। कोविड महामारी की दूसरी लहर के बीच कई राज्यों में लॉकडाउन की घोषणा कर दी गई है। ऐसे में ग्राहकों के प्रति अपना समर्थन व्यक्त करने के लिए कंपनी ने यह निर्णय लिया है।

1 अप्रैल 2021 से 31 जून 2021 के बीच समाप्त होने वाली मानक वारंटी वाले उत्पादों के लिए तीन महीने के इस वारंटी विस्तार को लागू किया गया है।

सीएट टायर्स लिमिटेड के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर अमित तोलानी ने कहा, "हम समझ सकते हैं कि कोरोना महामारी की दूसरी लहर के बीच हमारे उपभोक्ताओं को कई राज्यों में आवाजाही करने में प्रतिबंधों का सामना करना पड़ रहा है। हमारे सभी उत्पादों में इस तीन महीने का विस्तार यह सुनिश्चित करता है कि हमारे ग्राहकों को इस मुश्किल घड़ी में भी वॉरंटी का लाभ उपलब्ध हो।"

सीएट टायर्स की सभी राष्ट्रव्यापी डीलरशिप्स अपने सभी ग्राहकों को एक्सटेंडेड वॉरंटी का लाभ प्रदान करेंगी। (आईएएनएस)

[@ मां-बाप का गाना सुन कोमा से जागी 4साल की बच्ची ]


[@ केसर स्वास्थ्य के लिए कई तरह से लाभकारी]


[@ कप्तान कोहली ने कहा, वे जिस चीज का इस्तेमाल नहीं करते...]