businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

चीन के 2025 तक सबसे बड़ा 5जी बाजार बनने की उम्मीद : रिपोर्ट

Source : business.khaskhabar.com | Jun 29, 2018 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 china expected to become largest 5g market by 2025 report 323777शंघाई। एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि चीन 2025 तक विश्व का सबसे बड़ा 5जी बाजार बन सकता है। चीन में फिलहाल 43 करोड़ 5जी कनेक्शन है जो विश्व के कुल कनेक्शन का एक-तिहाई है। ग्लोबल सिस्टम फॉर मोबाइल कम्युनिकेशन एसोसिएशन (जीएसएमए) और ग्लोबल टीडी-एलटीई इनीशिएटिव (जीटीआई) की शुक्रवार को जारी संयुक्त रिपोर्ट के मुताबिक, चीन के सभी तीनों मोबाइल ऑपरेटर मौजूदा समय में अपनी बहुवर्षीय योजना के तहत 5जी ट्रायल कर रहे हैं, जिसमें अनुसंधान एवं विकास के साथ नेटवर्क रणनीति शामिल है। देश में 5जी का ऑपरेशन 2020 तक शुरू हो सकता है।

यह रिपोर्ट मोबाइल वल्र्ड कांग्रेस शंघाई से इतर जारी की गई।

रिपोर्ट में जोर देकर कहा गया है कि बेस स्टेशनों के मामले में चीन के पूर्व-वाणिज्यिक और व्यावसायिक लॉन्च दुनिया में सबसे बड़े होंगे।

जीएसएमए के महानिदेशक मैट्स ग्रेनरीड ने कहा कि 5जी में चीन की अग्रणी भूमिका तेजी से संरचनात्मक बदलाव में सरकार की सक्रियता से समर्थित है।

--आईएएनएस

[@ अनसुनी बात : इस बॉलीवुड अभिनेत्री से करण ने किया था एकतरफा प्यार... ]


[@ 6बातें जो पुरुष बीवियों में चाहते है,पर कह नहीं पाते]


[@ इस शिवलिंग से आती है तुलसी की खुशबू, 2000 साल पुराना]