चीन ने आयात शुल्क में नई कटौती लागू की
Source : business.khaskhabar.com | July 02, 2018 | 

बीजिंग। चीन ने रविवार को आयात बढ़ाने में सहायता करने के लिए उपभोक्ता सामानों और ऑटोमोबाईल क्षेत्र समेत अन्य सामानों में आयात शुल्क में नई कटौती लागू की।
कस्टम्स टैरिफ कमीशन ऑफ स्टेट कौंसिल के अनुसार, ‘‘1,449 करयोग्य उपभोक्ता सामानों पर 15.7 प्रतिशत की औसत दर को घटाकर 6.9 प्रतिशत कर दिया गया है। इन सामानों में घर के सामान, पेय पदार्थ, कॉस्मेट्क्सि और दवाईयां शामिल हैं।’’
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, वर्ष 2015 के बाद से उपभोक्ता सामानों पर पांचवी बार आयात शुल्क में कटौती की गई है।
विश्लेषकों का मानना है कि यह उपाय चीन की बढ़ती घरेलू मांगों को पूरा करने, संतुलित व्यापार को हासिल करने में मदद करेगा।
चीन ने आयात शुल्क में कटौती चीन की अर्थव्यवस्था को और खुला बनाने के तहत की है।
चीन लगातार नौंवे वर्ष दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा आयातकर्ता बना हुआ है।
(आईएएनएस)
[@ यहां दीपक की लौ के रूप में आकर स्थापित हुईं मां चामुंडा]
[@ ये हैं IPL इतिहास के 10 सबसे महंगे क्रिकेटर, कोई पैसा वसूल तो कोई...]
[@ इस पत्थर से दही जमाते हैं गांव के लोग ]