राकेश भारती मित्तल सीआईआई के नए अध्यक्ष बने
Source : business.khaskhabar.com | Apr 10, 2018 | 

नई दिल्ली। उद्योग मंडल कनफेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री (सीआईआई) ने सोमवार को कहा कि उसने भारती एंटरप्राइजेज के उपाध्यक्ष राकेश भारती मित्तल को नया अध्यक्ष नियुक्त किया है।
वित्त वर्ष 2018-19 के लिए नए पदाधिकारियों की घोषणा करते हुए सीआईआई ने कहा कि मित्तल ने यह पदभार अपोलो हॉस्पिटल एंटरप्राइजेज के कार्यकारी उपाध्यक्ष शोबना कामिनेनी से ग्रहण किया है।
सीआईआई ने एक बयान में कहा, ‘‘मित्तल इसके अलावा भारती एएक्सए लाइफ इंश्योरेंस, भारती एएक्सए जनरल इंश्योरेंस, फील्डफ्रेश फूड्स एंड सेंटम लर्निंग के अध्यक्ष हैं। वे भारती एयरटेल के निदेशक मंडल में हैं तथा भारती रियलिटी होल्डिंग्स के प्रबंध निदेशक भी हैं।’’
सीआईआई ने बताया कि कोटक महिंद्रा बैंक के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी उदय कोटक को वित्त वर्ष 2018-19 के लिए सीआईआई का नामित अध्यक्ष बनाया गया है।
बयान में कहा गया, ‘‘विक्रम किर्लोस्कर को वित्त वर्ष 2018-19 के लिए सीआईआई का उपाध्यक्ष बनाया गया है। किर्लोस्कर, किर्लोस्कर सिस्टम्स के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक तथा टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के उपाध्यक्ष हैं।’’
(आईएएनएस)
[@ अनोखी प्रथा: बच्चों के लिए करते हैं दो शादियां]
[@ पहले नहीं था महिंद्रा एंड महिंद्रा का यह नाम, जानिए दिलचस्प स्टोरी ...]
[@ रोमांटिक डेट जाने से पहले पाएं मखमली एहसास]