businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

माइक्रोसॉफ्ट का राजस्व 29.1 अरब डॉलर

Source : business.khaskhabar.com | Oct 26, 2018 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 cloud gaming growth helps microsoft log 291 bn dollar in revenue 348008रेडमंड (अमेरिका)। अपने क्लाउड, गेमिंग और सरफेस लैपटॉप पोर्टफोलियो के बढ़ते कारोबार के बूते माइक्रोसॉफ्ट ने 2019 की पहली तिमाही में 29.1 अरब डॉलर का राजस्व और 8.8 अरब डॉलर की कमाई दर्ज की है। कंपनी ने गुरुवार को यह जानकारी दी।

समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी के राजस्व में 19 फीसदी तथा आय में 34 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई। इस दौरान कंपनी का परिचालन मुनाफा 29 फीसदी बढक़र 10 अरब डॉलर हो गया।

माइक्रोसॉफ्ट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सत्य नडेला ने कहा, ‘‘वित्त वर्ष 2019 में हमारी शानदार शुरुआत हुई है, जो कि हमारे नवोन्मेष और ग्राहकों का डिजिटल परिवर्तन के लिए हम पर जताए गए भरोसे का परिणाम है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हम ग्राहकों की डिजिटल क्षमता बढ़ाने में मदद करने के लिए उत्साहित हैं।’’

कंपनी का इंटेलीजेंट क्लाउड से प्राप्त राजस्व 24 फीसदी बढक़र 8.6 अरब डॉलर रहा।

सर्वर उत्पादों और क्लाउड सेवाओं के राजस्व में 28 फीसदी की बढ़ोतरी हुई, जबकि अजूरे से प्राप्त राजस्व में 76 फीसदी की बढ़ोतरी हुई।

पर्सनल कंप्यूटिंग से प्राप्त राजस्व में 15 फीसदी की वृद्धि हुई, जोकि बढक़र 10.7 अरब डॉलर रही।

कंपनी ने बताया, ‘‘विंडोज वाणिज्यिक उत्पादों और क्लाउड सेवाओं के राजस्व में 12 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई।’’

गेमिंग राजस्व में 44 फीसदी बढ़ोतरी हुई, जबकि एक्सबॉक्स सॉफ्टवेयर और सेवाओं से प्राप्त राजस्व में 36 फीसदी की बढ़ोतरी हुई। वहीं, सरफेस से प्राप्त राजस्व में 14 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई।
(आईएएनएस)

[@ इन 15 तस्वीरों में देखें प्रकृतिक का अद्भुत और नायाब नमूना ]


[@ करना है कुछ हटके...तो बन जाएं बार टेंडर!]


[@ इन 9 बातों से टाल सकते हैं हार्ट अटैक]