वैश्विक अर्थव्यवस्था पर संकट के बादल गहराए : IMF प्रमुख
Source : business.khaskhabar.com | Jun 12, 2018 | 

बर्लिन। अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) प्रमुख क्रिस्टिन लगार्डे ने अमेरिका की संरक्षणवादी व्यापार नीतियों पर हमला बोलते हुए चेतावनी दी कि वैश्विक अर्थव्यवस्था पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं।
लगार्डे ने सोमवार को कहा, ‘‘वैश्विक अर्थव्यवस्था पर जो सबसे बड़ी मुसीबत मैं देख रही हूं, वह आत्मविश्वास की खस्ता हालत है, जिस तरह से व्यापार किया जा रहा है, जिस तरह से संबंधों को प्रबंधित किया जा रहा है और जिस तरह से बहुपक्षीय संगठन काम कर रहे हैं।’’
उन्होंने यह टिप्पणी बर्लिन में विश्व बैंक, विश्व व्यापार संगठन, आर्थिक सहयोग और विकास संगठन, अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन और अफ्रीकी विकास बैंक के अधिकारियों और जर्मनी की चांसलर एजेंला मर्केल के साथ वार्षिक बैठक के बाद की।
आईएमएफ ने 2018 और 2019 में वैश्विक अर्थव्यवस्था 3.9 फीसदी बढऩे का अनुमान जताया है।
लगार्डे का कहना है, ‘‘जिन खतरों के बारे में हमने छह महीने पहले संकेत दिए थे, वे अब बढ़ गए हैं।’’
गौरतलब है कि इस सप्ताहांत कनाडा में जी7 शिखर सम्मेलन के खत्म होने के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने सदस्य देशों के संयुक्त बयान से खुद को अलग कर लिया था।
(आईएएनएस)
[@ पर्स में ना रखें ये 5 चीजें, वरना हो जाओगे कंगाल]
[@ राशिनुसार : महादेव का ऐसा अभिषेक देगा व्यापार और नौकरी में चमत्कार ]
[@ काली मिर्च के दाने संवार देंगे आपकी किस्मत]