कोयला लदान अप्रैल-मई में 19 फीसदी बढ़ा : गोयल
Source : business.khaskhabar.com | May 31, 2018 | 

नई दिल्ली। रेल और कोयला मंत्री पीयूष गोयल ने बुधवार को कहा कि अप्रैल-मई में कोयला लदान 18.7 फीसदी बढक़र 431.5 रैक हो गया।
गोयल ने यहां एक सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘वर्तमान में अप्रैल-मई 2018 में कोयला लदान 363 रैक से 18.7 फीसदी बढक़र 431.5 रैक हो गया।’’
मंत्री ने कहा कि वित्त वर्ष 2017-18 में भारत में सबसे ज्यादा कोयले की ढुलाई हुई।
उन्होंने कहा, ‘‘कोयला ढुलाई केे मामले में पिछले साल काफी इजाफा हुआ। वर्ष 2016-17 के 53.3 करोड़ टन के मुकाबले 2017-18 में 55.5 करोड़ टन कोयले की ढुलाई हुई।’’
(आईएएनएस)
[@ मस्सों के लिए रामबाण घरेलू उपाय]
[@ जानिये: केसर के चमत्कारी लाभ के बारे में]
[@ आंखों की सुंदरता बढाने का तरीका]