दिल्ली में कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत में 105 रुपये की बढ़ोतरी
Source : business.khaskhabar.com | Mar 01, 2022 | 

नई दिल्ली। तेल विपणन कंपनियों (ओएमसी) ने दिल्ली में 19 किलोग्राम के वाणिज्यिक (कमर्शियल) एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत में 105 रुपये और कोलकाता में 108 रुपये की बढ़ोतरी की है। नई दरें मंगलवार से प्रभावी हो गई हैं।
इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन की वेबसाइट पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, अब 19 किलो के कमर्शियल सिलेंडर की कीमत दिल्ली में 2,012 रुपये और कोलकाता में 2,095 रुपये होगी।
मुंबई और चेन्नई के लिए, कीमतों में क्रमश: 106 रुपये और 105 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। आंकड़ों से पता चलता है कि यह अब यह सिलेंडर इन दोनों महानगरों में क्रमश: 1,963 रुपये और 2,145 रुपये में मिलेगा।
वाणिज्यिक सिलेंडरों की कीमतों में आम तौर पर हर महीने के पहले दिन संशोधन किया जाता है। (आईएएनएस)
[@ पापियों को "नर्क" की याद दिलाता है ये मंदिर]
[@ योग की कुछ मुद्राएं इन रोगियों के लिए घातक]
[@ ... तो ऎसा करने से भैंस देगी अधिक दूध]