businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

कोरोमंडल इंटरनेशनल का तीसरी तिमाही का शुद्ध लाभ 539 करोड़ रुपए

Source : business.khaskhabar.com | Feb 03, 2023 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 coromandel international q3 net profit of rs 539 crore 541562चेन्नई।उर्वरक प्रमुख कोरोमंडल इंटरनेशनल लिमिटेड ने 539 करोड़ रुपये के उच्च शुद्ध लाभ के साथ वित्त वर्ष 23 की तीसरी तिमाही को बंद किया है। कंपनी ने कहा कि उसने 31.12.2022 को समाप्त तिमाही के लिए 8,350 करोड़ रुपये की कुल आय और 539 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ अर्जित किया, जबकि पिछले वर्ष इसी अवधि के दौरान 5,101 करोड़ रुपये का राजस्व और 379 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था।
31 दिसंबर 2022 को समाप्त नौ महीने की अवधि के लिए कुल आय रुपये की तुलना में 24,265 करोड़ रुपये थी। पिछले वर्ष की समान अवधि में 14,937 करोड़, पिछले वर्ष की तुलना में 62 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई।
नौ महीने के लिए शुद्ध लाभ पिछले वर्ष के 1,229 करोड़ रुपये के मुकाबले 1,773 करोड़ रुपये था।
--आईएएनएस

[@ बूझो तो जाने,ये चेहरा बच्ची का या बूढी का...]


[@ गले में हो समस्याएं तो टॉन्सिल का ऑपरेशन...]


[@ अमिताभ बच्चन ने दी थी अनिल कपूर को यह सलाह, कहा था...]